शिक्षा

पदोन्नति अपडेट : जल्द होगी दुर्ग संभाग मे भी हिंदी विषय पर पदोन्नति, शालेय शिक्षक संघ की पहल लायी रंग

जल्द होगी दुर्ग संभाग मे भी हिंदी विषय पर पदोन्नति,शालेय शिक्षक संघ ने किया प्रयास, भाषा शिक्षक भी न रहे निराश पदोन्नति लगभग 9 माह पहले पर अब तक नही हो पाई पदस्थापना: शीघ्र पदस्थापना को लेकर शालेय शिक्षक संघ ने किया मांग

दुर्ग संभाग के सहायक शिक्षकों को पिछले वर्ष बड़ी संख्या मे प्राथमिक प्रधान पाठक तथा शिक्षक पद पर पदोन्नति दी गई। चुंकि पदोन्नति विषयवार दी गई,इसलिए हिंदी और संस्कृत विषय मे कोर्ट स्टे लग जाने की वजह से इन दोनो विषयों को छोड़कर बाकि अन्य सभी विषयों पर पदस्थापना दे दी गई थी। शालेय शिक्षक संघ लगातार इन दोनो विषय पर भी पदस्थापना जारी हो इसके लिए प्रयासरत रहा,इसके लिए *संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, जिलाध्यक्ष बालोद जितेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष बेमेतरा सत्येंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष राजनांदगांव विष्णु शर्मा,जिलाध्यक्ष कवर्धा शिवेंद्र चंद्रवंशी* सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय से सम्पर्क कर पदस्थापना मे आ रही अवरोध को दूर करने का प्रयास किया। जिसका सुखद परिणाम शीघ्र आ सकता है।

हिंदी/संस्कृत विषय की लंबित पदस्थापना को लेकर शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जब तत्कालीन जेडी आर एल ठाकुर से मिला था तो उन्होंने शीघ्र पदस्थापना जारी करने की स्वीकृति दे दी थी, इस बीच कोर्ट आदेश अनुसार पुनः मरकाम जी अब संयुक्त संचालक का दायित्व निभा रहे हैँ,संगठन ने उम्मीद जताई है कि मरकाम जी के नेतृत्व मे ही दुर्ग संभाग मे पदोन्नति प्रक्रिया सफल सम्पन्न हुई थी,अतः यह अवरोध भी वे शीघ्र दूर करते हुए उपरोक्त लंबित विषय की भी पदस्थापना जारी करेंगे।

 

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-42197").on("click", function(){ $(".com-click-id-42197").show(); $(".disqus-thread-42197").show(); $(".com-but-42197").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });