ताजा खबर

नये साल के पहले ही दिन : स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही शिक्षिका को तेज रफ्तार रौंद दिया,मौक़े पर मौत

पाटन : नए साल यानी 2024 के पहले दिन जश्न के बीच दुर्ग जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई। दरअसल, पाटन थाना क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही शिक्षिका को तेज रफ्तार रौंद दिया। इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना जर्बदस्त था कि कार से टकराने के बाद स्कूटी दो हिस्सों में बंट गई। वहीं आरोपी चालक कार को सड़क से उतारकर खेत में घुसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरा के देउरझाल में रहने वाली शिक्षिका अम्नेश्वरी कुर्रे शीतकालीन सत्र की छुट्टी समाप्त होने के बाद में आज अपने स्कूटी पर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग पर पतोरा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि स्कूटी और कार की टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही महिला टीचर की मौत हो गई। ठोकर मारते हुए कार खेत में जा घुसी। वहीं उसकी स्कूटी पूरी तरीका से टूट फुट गई। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश भी है। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-42061").on("click", function(){ $(".com-click-id-42061").show(); $(".disqus-thread-42061").show(); $(".com-but-42061").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });