
प्राथमिक शाला खट्टी में हमर कोठी एक नवाचार की शुरुआत
गरियाबंद। प्राथमिक शाला खट्टी में हमर कोठी एक नवाचार की शुरुआत
कहते है मन में कुछ अच्छा करने की इच्छा हो और दृढ़ संकल्पित हो तो हर नामुमकिन कार्य को किया जा सकता है।जहाँ चाह वहां राह जैसा हम चाहते है वैसा ही करते हैं।ऐसा ही विलक्षण कार्य संकुल केंद्र अतरमरा के प्राथमिक शाला खट्टी के प्रधान पाठक एवम् शिक्षको के द्वारा एक नवाचार के रूप *हमर -कोठी हमर- बैंक* की शुरुवात किया गया है।संकुल केंद्र अतरमरा के शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के प्रधान पाठक श्रीमती चित्ररेखा लोहेश एवम् श्रीमती नोहेश्वरी ध्रुव,प्रहलाद यादव के द्वारा स्कुल में एक नवाचार किया जा रहा है। बच्चों को बचत के लिए प्रेरित करने के लिए ” *हमर कोठी-हमर बैंक* “एक नवाचार योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चे अपनी इच्छा अनुसार 1रु, 2 रु, 5 रुपए जमा करते हैं और यह राशि उनके जेब खर्च में से बचत होते है। बाद में इसी राशि से जरूरतमंद बच्चों को अध्यापन के लिए आवश्यक सामग्री पेन,कॉपी,पहाड़ा आदि खरीदने हेतु दिया जाता है।वह अपने हमर कोठी में से जमा राशि निकालकर उपयोग कर सकता है। यह राशि उनको उधारी के रूप में दिया जाएगा। जिसे बाद में जमा करना होगा। इस नवाचरी योजना में सभी बच्चे उत्साह के साथ अपना सहभागिता दे रहे हैं। उनके थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर अधिक राशि जमा हो जाए तो विद्यालय में शैक्षणिक संबंधित आवश्यक सामग्री खरीद सके। यह राशि बच्चे प्रतिदिन शाला में उपस्थिति दिलाने के बाद जमा करते हैं। विद्यार्थियों के जमा पैसे का लेखा-जोखा के लिए अलग से पंजी संधारण किया गया है।बच्चों के बैंक का नाम *हमर कोठी* रखा गया है। यह नवाचार माह अक्टूबर 2023 से शुरूआत किया गया है। प्रधान पाठक श्रीमती चित्ररेखा लोहेश ने बताया कि इस योजना की शुरुआत संकुल प्राचार्य बी देवांगन एवं संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा से प्रेरित होकर शुरुआत किया गया है।संबंधित अधिकारियों का समय-समय पर विद्यालय में अकादमिक निरीक्षण होते रहता हैं। हमें अपने विद्यालय में विभिन्न नवाचार करने हेतु प्रेरित करते हैं। सर्वप्रथम मैंने अपने स्टाफ के शिक्षकों व विद्यार्थियों से हमर कोठी के संबंध में चर्चा किया। सभी ने अत्यंत उत्साह के साथ कार्य करने का ठान लिया। जिसका परिणाम आप सभी के सामने है।ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला खट्टी में आकर्षक प्रिंट रिच वातावरण देखने को मिलता है। विद्यालय के आहता में आपको रेलगाड़ी के आकर्षक प्रिंट रिच देखने को मिलेंगे। बच्चे स्कुल में बैठकर रेलगाड़ी का अनुभव करते हैं। प्राथमिक शाला खट्टी के इस नवाचार के संबंध में संकुल प्रभारी प्राचार्य बी देवांगन , संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा ने कहा है कि प्राथमिक शाला खट्टी में हमर कोठी योजना की शुरूआत किया गया है। यह बहुत ही अच्छी सराहनीय पहल है। इससे गरीब बच्चों जो अपने शैक्षणिक सामग्री लेने में असमर्थ है। उनका सहयोग किया जा सकता है। विद्यालय में किया जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार के नवाचारी गतिविधि बहुत ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय रहता है।हमर कोठी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई। इस नवाचार को सुचारू रूप से संचालित करने में संस्था प्रधान पाठक चित्ररेखा लोहेश,शिक्षक नोहेश्वरी ध्रुव, प्रहलाद यादव, सहित सभी विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।इस सरहनीय पहल पर संकुल केंद्र अतरमरा के संकुल प्राचार्य बी देवांगन,संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा सहित संकुल के शिक्षको ने बधाई प्रेषित किए है।
कहते है मन में कुछ अच्छा करने की इच्छा हो और दृढ़ संकल्पित हो तो हर नामुमकिन कार्य को किया जा सकता है।जहाँ चाह वहां राह जैसा हम चाहते है वैसा ही करते हैं।ऐसा ही विलक्षण कार्य संकुल केंद्र अतरमरा के प्राथमिक शाला खट्टी के प्रधान पाठक एवम् शिक्षको के द्वारा एक नवाचार के रूप *हमर -कोठी हमर- बैंक* की शुरुवात किया गया है।संकुल केंद्र अतरमरा के शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के प्रधान पाठक श्रीमती चित्ररेखा लोहेश एवम् श्रीमती नोहेश्वरी ध्रुव,प्रहलाद यादव के द्वारा स्कुल में एक नवाचार किया जा रहा है। बच्चों को बचत के लिए प्रेरित करने के लिए ” *हमर कोठी-हमर बैंक* “एक नवाचार योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चे अपनी इच्छा अनुसार 1रु, 2 रु, 5 रुपए जमा करते हैं और यह राशि उनके जेब खर्च में से बचत होते है। बाद में इसी राशि से जरूरतमंद बच्चों को अध्यापन के लिए आवश्यक सामग्री पेन,कॉपी,पहाड़ा आदि खरीदने हेतु दिया जाता है।वह अपने हमर कोठी में से जमा राशि निकालकर उपयोग कर सकता है। यह राशि उनको उधारी के रूप में दिया जाएगा। जिसे बाद में जमा करना होगा। इस नवाचरी योजना में सभी बच्चे उत्साह के साथ अपना सहभागिता दे रहे हैं। उनके थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर अधिक राशि जमा हो जाए तो विद्यालय में शैक्षणिक संबंधित आवश्यक सामग्री खरीद सके। यह राशि बच्चे प्रतिदिन शाला में उपस्थिति दिलाने के बाद जमा करते हैं। विद्यार्थियों के जमा पैसे का लेखा-जोखा के लिए अलग से पंजी संधारण किया गया है।बच्चों के बैंक का नाम *हमर कोठी* रखा गया है। यह नवाचार माह अक्टूबर 2023 से शुरूआत किया गया है। प्रधान पाठक श्रीमती चित्ररेखा लोहेश ने बताया कि इस योजना की शुरुआत संकुल प्राचार्य बी देवांगन एवं संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा से प्रेरित होकर शुरुआत किया गया है।संबंधित अधिकारियों का समय-समय पर विद्यालय में अकादमिक निरीक्षण होते रहता हैं। हमें अपने विद्यालय में विभिन्न नवाचार करने हेतु प्रेरित करते हैं। सर्वप्रथम मैंने अपने स्टाफ के शिक्षकों व विद्यार्थियों से हमर कोठी के संबंध में चर्चा किया। सभी ने अत्यंत उत्साह के साथ कार्य करने का ठान लिया। जिसका परिणाम आप सभी के सामने है।ज्ञात हो कि प्राथमिक शाला खट्टी में आकर्षक प्रिंट रिच वातावरण देखने को मिलता है। विद्यालय के आहता में आपको रेलगाड़ी के आकर्षक प्रिंट रिच देखने को मिलेंगे। बच्चे स्कुल में बैठकर रेलगाड़ी का अनुभव करते हैं। प्राथमिक शाला खट्टी के इस नवाचार के संबंध में संकुल प्रभारी प्राचार्य बी देवांगन , संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा ने कहा है कि प्राथमिक शाला खट्टी में हमर कोठी योजना की शुरूआत किया गया है। यह बहुत ही अच्छी सराहनीय पहल है। इससे गरीब बच्चों जो अपने शैक्षणिक सामग्री लेने में असमर्थ है। उनका सहयोग किया जा सकता है। विद्यालय में किया जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार के नवाचारी गतिविधि बहुत ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय रहता है।हमर कोठी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई। इस नवाचार को सुचारू रूप से संचालित करने में संस्था प्रधान पाठक चित्ररेखा लोहेश,शिक्षक नोहेश्वरी ध्रुव, प्रहलाद यादव, सहित सभी विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।इस सरहनीय पहल पर संकुल केंद्र अतरमरा के संकुल प्राचार्य बी देवांगन,संकुल समन्वयक विनोद सिन्हा सहित संकुल के शिक्षको ने बधाई प्रेषित किए है।


