गरियाबंद, 02 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत अभ्यर्थिताएं वापस लेने के अंतिम दिवस के पश्चात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 17 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। इनमें विधानसभा क्षेत्र-54 राजिम से 11 और विधानसभा क्षेत्र-55 बिन्द्रानवागढ़ से 06 अभ्यर्थियों के बीच चुनाव होगी। रिटर्निंग अधिकारियों ने बताया कि नाम वापसी की निर्धारित अवधि तक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी भागीरथी मांझी एवं राजिम विधानसभा से एक अभ्यर्थी अशोक मिश्रा ने नाम वापस लिया। इसी के साथ चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन कर दिया गया है। जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान 17 नवम्बर को होगा। वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को होगी।
नामांकन वापसी के निर्धारित समय पश्चात राजिम के रिटर्निंग ऑफिसर श्री धनंजय नेताम एवं बिन्द्रानवागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री अर्पिता पाठक द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक – 54 राजिम से अमितेश शुक्ल इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, तेजराम साहू (विद्रोही) आम आदमी पार्टी को झाडू, भुनेश्वर निषाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, रोहित साहू भारतीय जनता पार्टी को कमल, हिरेन्द्र कुमार घृतलहरे बहुजन समाज पार्टी को हाथी, आशिया खान गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, देवकरण साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी, रोशन देवांगन लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी को तरबूज, संतोष कुमार साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, गणेश सोनी निर्दलीय को चक्की एवं संतु ध्रुव निर्दलीय को टीलर चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 55 बिन्द्रानवागढ़ से गोवर्धन सिंह मांझी भारतीय जनता पार्टी को कमल, जनक ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, जीवन लाल ध्रुव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी,टीकम नांगवंशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, युवराज नेताम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) रेडस्टार को ब्लैक बोर्ड एवं उत्तम मरकाम निर्दलीय को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
गरियाबंद ब्रेकिंग : राजिम से 11 और बिन्द्रानवागढ़ से 6 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का किया गया आबंटन 17 नवम्बर को होगा मतदान
विधानसभा निर्वाचन: जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 17 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव
राजिम से 11 और बिन्द्रानवागढ़ से 6 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का किया गया आबंटन
17 नवम्बर को होगा मतदान