Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। गरियाबंद जिले में वर्षों से पदस्थ अधिकारी जो शासकीय नियम के विपरीत तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थ है कई तो दशकों से जिले में काम कर रहे जुगाड़ लगा कर राजनैतिक लोगो से मेल जोल कर पदस्थ है जिन्हें आयोग स्वतः संज्ञान लेते हूये तत्काल हटाए जाये संलग्न लोगो की संलग्नीकरण समाप्त हो और प्रतिनियुक्ति खत्म कर मूल पदस्थापना में भेजे जाये।

    मतदान दिवस के पूर्व इन्हें हटाए ज्यादातर वन विभाग के द्वितीय श्रेणी अफसर है जिसमें कुछ एसडीओ ,रेंजर शामिल है 

    वहीं जिले में प्रभार वाद के नाम पर बड़े बड़े विभाग के प्रभारी अफसरों को भी मूल विभाग में वापस भेजा जाये।

    शिक्षकों की जिला कार्यालय में सँलग्न कर अफसरों का काम लिया जा रहा है कई प्रतिनियुक्ति पर है इनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की जरूरत है देवभोग में पदस्थ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को जिला शिक्षा कार्यालय में संलग्न किया गया है जिससे देवभोग ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था मानिटरिंग नहीँ हो पा रहीं वहीं छुरा के व्याख्याता जो समग्र शिक्षा माध्यमिक शाखा में प्रतिनियुक्ति पर काम कर पढ़ाई छोड़ अफसर बना बैठा है खुद को अफसर से कम नहीँ समझता इसके बारे में जिले के शिक्षकों से दुर्व्यहार करने और अधीनस्थ शिक्षकों से अफसर गिरी करने और धौंस देकर निपटा देने की धमकी दिया जाता है तत्काल  इसकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की माँग लोगो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से की है।