Advertisement Carousel
0Shares

पंद्रह वर्षो से रायगढ़ मुख्यालय मे पदस्थ प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी ने थमाई नोटिस मांगा तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण जिला आयुर्वेद अधिकारी के खिलाफ कई गंभीर शिकायत

 निर्वाचन आयोग से तुरंत तबादले की उठी मांग

रायगढ़/ सदैव सुर्खियों मे रहने वाली विवादितएवं विगत पंद्रह वर्षो से जिला मुख्यालय मे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पर पदस्थ प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ डॉ मीरा भगत की जिले से बाहर स्थानांतरित करने की लिखित शिकायत पत्र रजिस्टर्ड डाक के माधयम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीनई दिल्ली भारत शासन,राज्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य शासन रायपुर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ को पूर्व पार्षद डॉ खुर्शीद खान नगर पंचायत धरमजयगढ़ ने प्रेषितकर मांग की थी,,पत्र मे डॉ खुर्शीद खान ने लिखा है की पिछले बारह से पंद्रह वर्षों तक किरोड़ी मल जिला अस्पताल आयुष विंग रायगढ़ मे पदस्थ जिला आयुर्वेद अधिकारी वर्तमान मे जिला आयुर्वेद अधिकारी के प्रभार मे हैं इनके अधीन रायगढ़ और सारंगढ़ जिले के अंतर्गत कुल पांच विधान सभा के विभिन्न ग्रामो मे अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं ,इन पर जिले आयुर्वेद अधिकारी की समय समय तानाशाह और तुगलकी फरमान जारी किया जाता है इस अधिकारी का फरमान विधि सम्मत के ठीक विपरीत रहता हैं चुकीं ये अधिकारी राजनीतिक मानसिकता के साथ रायगढ़ जिला मुख्खयालय रायगढ़ में संचालित के, जी, एच यानि किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय /जिला अस्पताल के आयुष विंग मे पदस्थ है और विगत लगभग तीन वर्षो से जिला आयुर्वेद अधिकारी के प्रभार मे है ,इनकी प्रशासनिक अधिकारों का दुरूपयोगकरने ,भ्रस्टआचरणऔर मनमानी जैसे आरोप करने संबंधी शिकायत की जाँच लंबित है राजनीतिक मानसिकता से ओतप्रोत जिला आयुर्वेद अधिकारी एक ही स्थान पर विगत पंद्रह वर्षो से कार्यरत हैं और जिला आयुर्वेद अधिकारी के पद मे रहते अपने पद का दुरूपयोग कर रही हैं डॉ खुर्शीद खान पूर्व पार्षद की शिकायत पर निर्वाचन पदाधिकारी ने तीन दिवस के भीतर जिला आयुर्वेद अधिकारी से स्पस्टी करण मांगा है ज्ञायत हो की जिला आयुर्वेद अधिकारी नियमित नियुक्ति के पूर्व भी जिले के रायगढ़ ब्लॉक मे कई वषोॅ से संविदा पर कार्य किया है।