
रायपुर। बीजेपी केंद्रीय समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लियॆ बचे चार सीट अंबिकापुर,बेमेतरा,कसडोल और बेलतरा के लियॆ उम्मीदवार आज घोषित हुये।
अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल,कसडोल से धनीराम धीवर ,बेलतरा से सुशांत शुक्ला,बेमेतरा से दीपेश साहु है वहीं बीजेपी ने बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह का टिकट काट दिया है।


