Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। बड़े ही जद्दोजहद केंबाद मैनपुर ब्लॉक कें ईजीएस /संविदा संवर्ग कें 59 सहायक शिक्षकों जिनको बेवजह 2005 की नियुक्ति होने कें चलते परिभ्रमण सूची में रखा गया था जिन्हें जांचपूर्ण होने जेडी की अनुमति से आज पदस्थापना मिलेगी  जिला शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार भगत (डिप्टी कलेक्टर ) कें विशेष प्रयास से गरियाबंद कार्यालय कें द्वारा आज जिला पंचायत सभागार गरियाबंद में काउंसिलिंग कराई जाएगी वहीं काउंसिलिंग में 2-3 मिनट का समय स्थान चयन करने मिलेगा वहीं दिव्यांग शिक्षकों को अपना प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।