रायपुर। आज प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ.आलोक शुक्ला ने संचालक लोक शिक्षण बिलासपुर को पत्र लिख कर स्पष्ट किया है की संशोधन निरस्त उपरांत जिनशिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है उन्हें पुनः उसी शाला में कार्यभार ना दिये जाये।
क्योंकि न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी कियाहै जिसका पालन किया जाये।
वहीं पत्र को सोशल मीडिया में फर्जी करार दिया जा रहा।जिसमें संचालक बिलासपुर लिखा है डेट और स्थान गलत लग रहा।


