
जमाअत ए इस्लामी हिंद द्वारा अंजुम शेख को शिक्षा मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला बेस्ट टीचर का अवार्ड——
जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर द्वारा बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर मे दिनांक 10 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें रायपुर शहर के 120 टीचर्स का सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह के चीफ गेस्ट ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन (AIITA) के साबिक जनरल सेक्रेटरी अहमद सिद्दीक साहब , विशेष अतिथि के रूप में आईटा के सेंट्रल सेक्रेटरी असलम फिरोज साहब रहे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शफीक अहमद साहब ने की कार्यक्रम में शहर के प्रमुख प्रोफेसर एवं टीचर मौजूद रहे जिन्हें सम्मान किया गया जिसमें पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री प्रोफेसर शम्स परवेज़ साहब, राष्ट्रपति अवार्डेड रहे रिटायर्ड प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्कूल जनाब ज़फर अमजद साहब, जनाब हसन साहब, नूरानी स्कूल के प्रिंसिपल रह चुकी ताहिरा बाजी, अंजुमन स्कूल के प्रिंसिपल शहनाज बाजी, डॉक्टर सितारा खान ,अंजुम शेख मैडम, रफीउद्दीन साहब, हफ़िज़ाँ खान मैडम, अब्दुल कादिर साहब, अब्दुल आसिफ खान, अज़रा मैडम, आशिरा अली मैडम, शिप्रा मैडम इन सभी के अलावा शहर के बहुत से प्रोफेसर एवं टीचर्स ने उपस्थिति दर्ज कराई जिन्हें जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जुनैद सिद्दीकी साहब ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्य शोएब अख्तर, मोहम्मद असलम, सरदार अहमद, हैदर, सोहेल अख्तर, इबाद, फहीम उल्ला खान, जुबैद खान, यार खान, जु़वेरिया साहिब, आलिया, मुजाहिद नाहिद, उज़मा साहिब ने अहम भूमिका निभाई इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर तुफैल कुरैशी साहब रहे।


