Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    संसोधन निरस्तीकरण के बाद पीड़ित व पदोन्नत शिक्षक को शामिल कर पारदर्शी व निष्पक्ष कॉन्सलिंग कर ,नई पदस्थापना करने छ ग संयुक्त शिक्षक महासंघ की मांग

    भ्रष्टाचार में शामिल सरगना दलाल का नाम उजागर कर वापिस लेकर शिकायत करें पीड़ित शिक्षक ।यही शिक्षक दिवस का असली संदेश होगा
    पदोन्नति निरस्त करने की मांग नहीं किया छ ग संयुक्त शिक्षक महासंघ
    कपट पूर्ण ,पदस्थापना संसोधन आदेश को निरस्त करना जायज
    गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग GEWA के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने स्पष्ट किया कि छ ग संयुक्त शिक्षक महासंघ कभी भी पदोन्नति निरस्त करने की मांग की ,बल्कि धन बल के बदौलत, गैर कानूनी प्रक्रिया से पदस्थापना करा लाभ प्राप्त किया। वही मूल पदस्थापना आदेश के अनुसार दुर्गम स्थानों पर कार्यभार ग्रहण कर लिया उनका क्या दोष था ।धन बल ,सिफारिशों से ऐसे संसाधनों या तरीकों की अनुमति दी जाएगी तो भविष्य में अच्छा कार्य करने वाले लोग हतोत्साहित होंगे और दुर्गम स्थानो पर कार्य करने तैयार नहीं होगा ,इसलिए सूची निरस्त करने सरकार का सही कदम है ।साथ ही इस गिरोह की पड़ताल करने एफ आई आर की जरूरत है
    महासंघ के सभी प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ,शंकर साहू , चेतन वर्मा भूपेंद्र बनाफर ,विक्रम राय ,धमेंद्र बंजारा ,कमल मुरचुले ने एकमत होकर सभी पदोन्नति प्राप्त ( कार्यभार ग्रहण व संसोधन निरस्त )वाले शिक्षकों का पुनः कॉन्सलिंग आयोजित कर शासन के गाइड लाइन के अनुसार पदस्थापना करने की मांग की है । पुनः कॉन्सलिंग में रिक्त पद व छुपाए पदों को शामिल किया जाना उचित होगा क्योंकि छुपाए गए पद में संसोधित किया गया आज सूची निरस्त होने के बाद पुनः रिक्त हो गया
    सरकार सभी के साथ न्याय किया है अब लाचार व शोषण के शिकार पीड़ित व दुर्गम में पदस्थ शिक्षक की पीड़ा को न्यायोचित तरीके ,
    निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पुनः कॉन्सलिंग कर पदस्थापना करने की मांग की है ।