गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : मालगांव के युवक की दुर्घटना में मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा करने वाले 15उपद्रवियों के विरूध्द विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया केस दर्ज

सिटी कोतवाली पुलिस ने मालगांव के 15 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ 8 गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया ।

गरियाबंद। बीते दिनों सड़क हादसे में हुई युवक हुमन निषाद की मौत के बाद जिला अस्पताल में बाइक सवार युवक की बाइक जलाने और उसके अन्य परिचितों के साथ मारपीट गाली गलौच करने जन से मारने की धमकी देने स्वास्थ्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने वाले मालगांव के लगभग 15 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । गरियाबंद पुलिस ने इस मामले अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज की है । पहली एफआईआर डोमन निषाद पिता कन्हैया की शिकायत पर वाहन क्रमांक CG04 डीसी 2560 के खिलाफ आईपीसी की धारा 271,304 ए के तहत मामला दर्ज किया । तो वही दूसरी एफआईआर कुमारी नीतू ध्रुव की शिकायत पर मृतक हुमन निषाद के परिजन और वीर सेन,अर्जुन सेन, संतोष निषाद, दुर्गेश यादव, कमल निषाद ,ईश्वर निषाद ,दीपक निर्मलकर, लक्ष्मी यादव ,वीरू ध्रुव, बल्लू ध्रुव , भीम निषाद,ओमान नेताम,श्रवण सेन , करम निषाद सहित अन्य पर आईपीसी की धारा 147,149,152, 186, 294, 332,353,506 के तहत मामला दर्ज किया है । इसके अलावा तीसरी एफआईआर में भागवत देवांगन पिता अवध राम देवांगन की शिकायत पर ह्यूमन निषाद के रिश्तेदार डोमन निषाद एवं ग्राम मालगांव के अन्य ग्रामीणों पर आईपीसी की धारा 147,149,294,307,323 के तहत मामला दर्ज किया है । घटना के बाद पुलिस ने हॉस्पिटल में दर्ज कई सीसी टीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की है । मामले में अभी और भी धाराएं और आरोपियों के नाम जुड़ सकते है ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-38873").on("click", function(){ $(".com-click-id-38873").show(); $(".disqus-thread-38873").show(); $(".com-but-38873").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });