रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने कई संभागीय संयुक्त संचालकों कीं पोस्टिंग कीं है जिसमें तीन डीईओ को संयुक्त संचालक ,और एक सहायक संयुक्त संचालक को रायपुर डीईओ और महिला प्राचार्य को जांजगीर का डीईओ बनाया गया है।
ज्ञात हो कीं एकअगस्त को राज्य सरकार ने सरगुजा,रायपुर,दुर्ग जेडी को पोस्टिंग घोटाले के चलते निलंबित कर दिया था।


