
पत्रकार नेमीचंद बंजारे हुए सम्मानित
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस एव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के प्रतिभावान का सम्मान किया गया वही सम्मान की कड़ी में गरियाबंद जिले के पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार नेमीचंद बंजारे को मंत्री शिवकुमार डहरिया नगरी एवं प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन के हाथों प्रमाण पत्र साल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया जिसे सतनामी समाज के डॉ आनंद मतवाले, दूजलाल बंजारे तुलेश्वर घृतलहरे सुग्घरमल आड़े रामविसाल ओगरे,मुन्ना कुर्रे, विष्णु जांगड़े, सहदेव बंजारे,गोपचंद बनर्जी,भागचंद चतुर्वेदी, बेनीराम सोनवानी नरेश लहरे ईश्वर रात्रे सनत चालक, कोमल ढिढी, किरण टंडन, मनोज सोनवानी,थानेश्वर बंजारे, देव प्रसाद बघेल, महेंद्र भारती,प्रमुख होने बधाई दिए


