
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में सीईओ का पद कितना महत्वपूर्ण होता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की मूलविभाग छोड़ प्रतिनियुक्ति छोड़ा नहीँ जा रहा कहानी है गरियाबंद जनपद पंचायत का जहा जनपद सीईओ के पद पर कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव विराजमान है गरियाबंद जनपद पंचायत सीईओ के रूप में स्थानांतरण पर दन्तेवाडा से आये प्रभारी सीईओ अहमद जाफरी शासन के आदेश पर आये थे को खो कर छुरा जनपद भेज दिया ताकि गरियाबंद सीईओ नरसिंह ध्रुव की कुर्सी यथावत रखी जा सके।
वहीं जिला पंचायत सीईओ ने शासन के आदेश पर फेरबदल कर प्रशासकीय स्थानांतरण पर आये जाफरी को छुरा का प्रभार देकर एक तरह से स्थानांतरण जैसा ही काम किया।
वहीं कृषि आधिकारी को जनपद सीईओ का काम देना वह भी मैनपुर,गरियाबंद,फिंगेश्वर लगातार कई शंकाओं को जन्म देता है।


