Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर।प्रदेश का सबसे बड़ा पदोन्नति में पदस्थापना में घोटाला हुआ है इसकी शुरुआत प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति से हुई है प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पदस्थापना में स्थान छुपा कर बाद में संशोधन कर करोड़ों का भ्रष्टाचार बरपा गया है प्रदेश के 25हजार प्राथमिक प्रधानपाठकों की पदस्थापना भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीँ जिसमें सर्वाधिक गड़बड़ी महासमुंद, धमतरी गरियाबंद, सहित जिन जिलों में संशोधन हूये  है जिसकी जांच  सरकार करें वास्तविक भ्रष्टाचार की शुरुआत प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति पदस्थापना में हुईहै। सरकार बालोद से लेकर पूरे छत्तीसगढ़  की सूक्ष्म जांच करवाए और भ्रष्टाचार की पाठशाला प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति ही निकलेगी।