Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर। पांच संगठनों की छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा और 15संगठन अध्यक्ष की गठित महासंघ  दोनों संगठनों कें आंदोलन से आम सहायक शिक्षक दूर है आगामी 18जुलाई को आयोजित आंदोलन और 24जुलाई को आयोजित आंदोलन से आम सहायक शिक्षक दूर दिख रहा क्योंकि सबसे बड़ी संख्यां हर आंदोलन कें बाद छली गई है खासकर पूर्व में 2013में वेतनविसंगति का दंश मिला वहीं 2017कें आंदोलन कें बाद भी छलेगये  अब चार साल कें आंदोलन कें बाद भी सहायक शिक्षक कें हिस्से में शून्य ही आया है सहायक शिक्षकों को भीड़ का हिस्सा समझ कर अपने स्वार्थ वाली माँग पूरा कराने केंचक्कर में फ़िर पांच संगठन  एकजुट हूये है।

आंदोलन कें संबंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन केंनेता इदरीश खान ने बताया की आंदोलन निज स्वार्थ की पूर्ति कें लिये अपने हित साधने लोगो ने मोर्चा बनाई है सहायक शिक्षक फ़िर छले जाएंगे  अपने पूर्व कें अनुभव को देखते हूये आम सहायक शिक्षक अपने विवेक का इस्तेमाल करें।