
राजिम की सुषमा शर्मा को मिला पीएचडी की उपाधि
राजिम।कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा रसायन विज्ञान में शोध छात्रा श्रीमती सुषमा शर्मा, पति अमित शर्मा को विषय *”राजिम क्षेत्र के चावल मिल अपशिष्टओं का लक्षण व वर्णन”(Characterization of rice mill effluents of rajim region)* मे पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गया ,यह शोध डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया, सुषमा शर्मा सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार, इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों एवं परिजनों व नगरवासियों द्वारा बधाई ,शुभकामना प्रदान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


