गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 15किमी दूर ग्राम दसपुर में बस्ती से लगे एप्रोच पुलियां गत दिनों हूये पहली बारि“श को ही झेल नहीं पायी और बह गयी।
पीएमजीएस योजना कें तहत कुछ दिन पूर्व ही विभाग ने बस्ती से लगे नाले पर पुल बनायी थी जोपहली बारिश मेंही ढह गई।
जिसके चलते ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़रहा।


