गरियाबंद 23 जून 2023/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी (रा) के मार्गदर्शन में तहसीदार राजिम द्वारा गौण खनिज रेत के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए 22 जून को 02 हाईवा ट्रक वाहनों को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध रेत परिवहन करते हुए दो हाईवा ट्रक में अवैध रेत परिवहन करते हुए पाये जाने पर हाईवा ट्रक को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।


