धमधा : – गौरतलब है की दिनांक 5/4/23 को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी , दुर्ग जिला महासचिव आकाश अग्रवाल ने धमधा जनक दाऊ स्वर्गीय श्री बागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जी की प्रतिमा निर्माण से संबंधित नगर पंचायत अध्यक्ष धमधा को ज्ञापन सौंपा था।
आपको बता दे की स्वर्गिय दाऊ “बागेश्वर प्रसाद अग्रवाल” जी ग्राम पंचायत धमधा के प्रथम एवम अंतिम सरपंच रहे हैं।
आजीवन सरपंच के उपाधी से सम्मानित दाऊ जी के बारे में धमधा दिग- दर्शिका पुस्तक में कई लोक- कथाएं उल्लेखित है।
आकाश अग्रवाल जी के दिए गए प्रकरण के विषय में संज्ञान लेते हुए पंचायत के सदस्यों की एक बैठक दिनाक 14/06/23 को रखी गई थी।। जिसमे सभी सदस्यों ने इतिहास रचते हुए इस प्रस्ताव 15- 0 से निर्विरोध पास किया ।। धमधा नगर के बाड़ा परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।धमधा नगर को दाऊ जी के किए हुए कार्य का ऋण चुकाने का सुनहरा अवसर मिल गया।। धर्मधाम धमधा नगरी की जय हो।।


