नवपदस्थ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने मीडियाकर्मियों से परिचयात्मक मुलाकात की
समाज के सभी वर्गो के लिए मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान कलेक्टर श्री छिकारा
गरियाबंद 12 जून 2022/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से मेल मुलाकात एवं परिचयात्मक बैठक लेकर रूबरू हुए और सभी पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले की विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज के भले के लिए मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मीडिया की भूमिका यथार्थ सूचना प्रदायक एजेंसी के रूप में होनी चाहिए। मीडिया द्वारा ही समाज को पूरे विश्व एवं प्रदेश व जिले में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है। इसलिए मीडिया का प्रयास होना चाहिए कि ये जानकारियां यथार्थ परख हो। मीडिया का प्रस्तुतीकरण ऐसा होना चाहिए जो समाज का मार्गदर्शन कर सकेें। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आशा व्यक्त की। वे हमेशा की तरह जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अपने मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ताकि जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिले। उन्होंने पत्रकारों से जिले के विकास को और बेहतर गति मिले इस संबंध में भी चर्चा की। पत्रकारों ने इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं की ओर कलेक्टर को अवगत कराया। परिचयात्मक बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री हेमनाथ सिदार सहित विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार गण उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.