Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    बैनर पोस्टर लगाकर गांव गांव में पहुंच रहे है खुज्जी विधानसभा के जिला महामंत्री चुम्मन साहू

    मुज्जम्मिल खान की रिपोर्ट

    राजनांदगांव- विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं, और अलग अलग पार्टियां चुनाव के तैयारी में जुटे हुए हैं । इसी कड़ी में खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने गांव गांव जाकर बैनर पोस्टर लगाकर भूपेश बघेल जी की  जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया, इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में  बताया और लोगों से 2024 में एक बार फिर से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

    *भीषण गर्मी में भी पार्टी के लिए अलग अलग गावों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं- चुम्मन साहू*
    जिला महामंत्री चुम्मन साहू इन दिनों कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को गिनाने भोलापुर गहीराभेड़ी बेलरगोंदी, सीताकसा, गैंदाटोला,बम्हनी चारभाठा, कल्लुबंजारी, जोब, खोभा, चिरचारी में जाकर भूपेश सरकार के योजनाओं को घर घर तक पहुंचा कर भूपेश बघेल को प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए आह्वान करते हुए चुम्मन साहू जिला महामंत्री गाँव के लोगों से मिलकर इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार को वोट देने की अपील कर रहें हैं।