ताजा खबर

गरियाबंद ब्रेकिंग : अपने आशियाना उजड़ने कें डर से अतिक्रमणकारियों ने बोला वनकर्मियों पर हमला डीएफओ की गाड़ी तोड़ डाली,हिंसक हुये ग्रामीण

मैनपुर। गरियाबंद जिले के उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है उदंती अभ्यारण के भीतर जंगल में अवैध रूप से कब्जा कर बसाए गए ग्राम इचरादी को वन विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण मुक्त किया गया था लेकिन फिर उड़ीसा के कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण प्रारंभ कर दिया गया था जिसकी जानकारी लगते ही आज शुक्रवार को सुबह वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी मौके के निरीक्षण में पहुंचे थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पहले से प्लानिंग कर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वन विभाग के स्थानिय अधिकारी , कर्मचारी इचरादी से लगे ग्राम गरीबा पहुंचे अतिक्रमणकारियों ने उनके ऊपर प्लानिंग के तहत अचानक हमला बोल दिया।

मारपीट करने लगे वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की वर्दी तक को फाड़ दिया और उन्हें बंधक बना लिया ,जिसकी जानकारी लगती ही उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन तत्काल मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने डीएफओ वरुण जैन के सरकारी वाहन के साथ अन्य स्थानीय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के वाहनों को संबल ,लोहे की सरिया, कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ कर दिया है। यहां बड़ी घटना की जानकारी मिली है। इस घटना की पुष्टि उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के निदेशक वरुण जैन ने किया है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35372").on("click", function(){ $(".com-click-id-35372").show(); $(".disqus-thread-35372").show(); $(".com-but-35372").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });