Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधीश गरियाबंद व जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौपा।
मैनपुर ब्लॉक में कार्यरत शिक्षा गारण्टी एवं संविदा से वर्ष 2005 में शिक्षा कर्मी बनाये गए सहायक शिक्षकों का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक एल बी टी संवर्ग पद पर किया गया है परन्तु विभागीय जांच के कारण उनका पदस्थापना आज पर्यन्त नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा गारंटी एवं संविदा से शिक्षा कर्मी वर्ष 2005 में बने सहायक शिक्षकों का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदांकन के लिए शीघ्र काऊसिंलिग की तिथि जारी करने की मांग की है।