Advertisement Carousel
0Shares

ग्राम इन्दा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि ग्राम पंचायत इन्दागांव अंतर्गत ग्राम इन्दागांव उपरपारा में रविवार की शाम 4:00बजे मंगलसिंग सोरी सरपंच के घर के पास महुआ के पेड़ के नीचे पशु मालिक दुर्जन पिता डिंगर का बैल अचानक आंधी-पानी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर बैल की स्थल पर ही मौत हो गई।