Advertisement Carousel
0Shares

आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
गरियाबंद 19 मई 2022/आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार आज अधिकारी-कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ ली। कलेक्टोरेट में पूर्वान्ह 11 बजे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने आतंकवाद विरोध संबंधी शपथ दिलाई। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में भी जिला प्रमुख अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया है कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गाे के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है’। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 21 मई को अवकाश होने के कारण 19 मई को ही सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन, जिला कोषालय अधिकारी श्री बी..के तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी मौजूजद थे