गरियाबंद 01 मई 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा, उच्च शिक्षा, आदिवासी विकास, नवोदय, केन्द्रीय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में स्कूली बच्चों के अभी तक बन चुके जाति प्रमाण पत्रों की जानकारी ली। कलेक्टर ने विकासखंड वार और स्कूलवार अभी तक बन चुके और बनाने के लिए लंबित जाति प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने छूटे हुए बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश सभी बीईओ – बीआरसी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि नये शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य सुनिश्चित की जाए। जिससे बच्चों को छात्रवृत्ति और अन्य शासकीय कार्यो में असुविधा न हो। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों से समन्वय कर प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। इस दौरान बैठक में डीईओ श्री डी.एस. चौहान सहित सभी बीईओ, और प्रिंसिपल शामिल हुए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में अधोसंरचना और मरम्मत-निर्माण आदि के प्रगतिरत कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों के फर्श की स्थिति, मरम्मत योग्य कार्य, छत एवं पानी-शौचालय आदि व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यकता अनुसार सभी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यो को तेजी से पूर्ण करने सभी बीईओ और बीआरसी को स्कूलों के सतत निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने संलग्नीकरण और एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी ली। उन्होंने नियम विरूद्ध संलग्नीकरण को तत्काल समाप्त करते हुए संबंधितों को मूल स्थान में भेजने के निर्देश दिये। साथ ही सभी प्राथमिक स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों और माध्यमिक तथा उच्च स्कूलों में पदस्थ विषयवार शिक्षकों की जानकारी भी देने के निर्देश दिये।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य 15 मई तक करे पूर्ण – कलेक्टर श्री मलिक स्कूलों में अधोसंरचना और जरूरी मरम्मत कार्यों को भी कराये पूर्ण
जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य 15 मई तक करे पूर्ण – कलेक्टर श्री मलिक
स्कूलों में अधोसंरचना और जरूरी मरम्मत कार्यों को भी कराये पूर्ण
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश