आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राजिम में राजिम माघी पुन्नी मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का में किया गया। जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में पदस्थ सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा का सम्मान
भी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
आज शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला राजिम में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर थे, अध्यक्षता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर रामेंद्र जोशी ने की, विशेष अतिथि विकासखण्ड स्रोत समन्वयक फिंगेश्वर टिकेंद्र यदु थे।
इस अवसर पर देवभोग, मैनपुर,छुरा, गरियाबन्द एवं फिंगेश्वर के उन शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला 2023 मे उत्कृष्ट कार्य किया है। जिसमे गरियाबन्द ब्लाक से गिरीश शर्मा,के. के. बया, वेंकटेश साहू, शिव साहू, इंदरप्रीत कुकरेजा ,ईश्वरी सिन्हा, प्रतिभा सकरिया, नीता सर्वा,विद्या सेन ,तनेश्वरी ठाकुर शामिल है।


