छत्तीसगढ़ समाचार

5 माह से बकाया सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की मांग को लेकर स्वाभिमान पार्टी ने पेण्ड्रा में धरना प्रदर्शन किया शासन ने हितग्राहियों के खाते में 5 माह से राशि नहीं भेजा है

5 माह से बकाया सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की मांग को लेकर स्वाभिमान पार्टी ने पेण्ड्रा में धरना प्रदर्शन किया

शासन ने हितग्राहियों के खाते में 5 माह से राशि नहीं भेजा है

पेण्ड्रा / 5 माह से लंबित वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा, निराश्रित, विधवा, दिव्यांग पेंशन देने शासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए स्वाभिमान पार्टी ने दुर्गा चौक पेण्ड्रा में धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत शासन के द्वारा सीधे तौर पर पेंशनधारी हितग्राही के खाते में राशि भेजी जाती है। ये राशि 5 माह से खाते में नहीं भेजी गई है जिससे पेंशन पर आश्रित गरीब और वृद्ध परेशान हैं।

नगर पंचायत पेण्ड्रा के अन्तर्गत निवासरत वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग इत्यादि सभी तरह के पेंशनभोगियों के खाते में पिछले 5 माह से पेंशन नहीं आया है। ये पेंशनधारी बैंक में जाते हैं और खाली हाथ वापस आ जाते हैं क्योंकि शासन इनके खाते में पेंशन की राशि नहीं डाल रही है। जिसके कारण सैकड़ों लोग आजीविका की परेशानी से गुजर रहे हैं क्योंकि उनकी आजीविका पेंशन से ही चलती है। इस समस्या को दूर कराने के लिए स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूरन छाबरिया के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन करने का चेतावनी दिया गया था और बुधवार को दुर्गा चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदेश में चाहे कांग्रेस सरकार हो या भाजपा सरकार, सिर्फ चेहरे बदलते हैं लेकिन इनकी नीतियां हमेशा से गरीबों को परेशान करने वाली रही है। रमन सरकार थी तो भी इसी तरह लोग परेशान थे और भूपेश सरकार में भी लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनावी राजनीति नहीं करती। हमारी पार्टी सिर्फ लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लड़ती है। प्रदेश अध्यक्ष पूरन छाबरिया ने कहा कि सीएमओ के द्वारा आश्वासन दिया गया है 7 दिन में पेंशन भुगतान हो जाएगा। यदि निश्चित समय अवधि में पेंशन भुगतान नहीं हुआ तो पेंशन रोककर बैठी भूपेश बघेल सरकार से गरीबों को पेंशन दिलाने के लिए फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महीने की पहली तारीख को सबसे पहले गरीब पेंशन भोगियों को पेंशन दिया जाना चाहिए, लेकिन यह सरकार पांच पांच माह से इन्हें पेंशन के लिए तरसा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता से संबंधित और भी मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पेंशनधारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नगर पंचायत पेण्ड्रा के सीएमओ निर्मलकर ने धरना प्रदर्शन स्थल पर ही पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराकर 7 दिन में सभी का बकाया पेंशन उनके खाते में जमा कराने का प्रयास किया जाएगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34414").on("click", function(){ $(".com-click-id-34414").show(); $(".disqus-thread-34414").show(); $(".com-but-34414").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });