Advertisement Carousel
0Shares

देवभोग। अंगना म शिक्षा 3.0 के तहत अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला लदरा में दिनांक 25/04/2023 को रखा गया ,कार्यक्रम में ग्राम लदरा की महिला पंचों तथा माताओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिध्देश्वर पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें कार्यक्रम में आगामी नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया,माताओं की उपस्थिति में बच्चों का योग्यता परीक्षण किया गया,बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए माताओं को जागरूक किया गया,कार्यक्रम के संचालन में प्रधान पाठक अवनीश पात्र, शिक्षक सुंदर सिंह पाथर, सहायकशिक्षक बलराम साहू , महीपाल सिंह कंवर की प्रमुख भूमिका रही,कार्यक्रम में शाला प्रबन्धन अध्यक्ष श्रीमती मैना बाई,महिला पंच श्रीमती रायबती ,श्रीमती सरस्वती उपस्थित रहीं