गरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने 9साल ड्यूटी से गायब रहे सहायक शिक्षक गैंदराम ध्रुव प्राथमिक शाला नवागढ़ को जॉइनिंग देने के बाद मामले के मीडिया में उछलने के बाद पहले लिपिक को जेडी ने निलंबित किया अब डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।
निलंबन के बाद सवाल आज भी कायम है की दोषी कौन??


