ताजा खबर

बड़ीखबर : विधानसभा निर्वाचन2023 कर्मचारियों काऑनलाइन डाटाबेस होगा तैयार

विधानसभा निर्वाचन के लिए कर्मचारियों का तैयार किया जायेगा ऑनलाइन डाटाबेस
पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटाबेस तैयार करने 19 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण

गरियाबंद 18 अप्रैल 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदत्त पीपीईएस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा। सॉफ्टवेयर में एन्ट्री 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष गरियाबंद में सभी विभागों के नोडल अधिकारी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-03 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में अधिकारी एवं कर्मचारियों का एम्लाई कोड, सेवानिवृत्ति तिथि, अधिकारी-कर्मचारियों की फोटो, दिव्यांग कर्मचारियों के निःशक्तता का प्रकार आदि विवरण की ऑनलाइन एन्ट्री की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्री मलिक ने सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ नोडल अधिकारी एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर-सहायक ग्रेड-03 को प्रशिक्षण में अनिवार्यता शामिल होने के निर्देश दिये हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34154").on("click", function(){ $(".com-click-id-34154").show(); $(".disqus-thread-34154").show(); $(".com-but-34154").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });