Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जो कि सेवा कार्य में हमेशा निरत रहता है, इसी कड़ी मेंनेत्रहीन छात्र-छात्राओं को भी शिक्षा से दूरी न हो इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य,डॉ. आर. के. तलवरे जी नेत्रहीन छात्र – छात्राओं की पूरी मदद कर रहे है । बता दें कि कु. खीरमोतिन यादव जो कि ग्राम गोडलबाय, जिला- गरियाबंद से परीक्षा देने के लिए विकलांग आश्रम ग्राम कोकड़ी में रहकर परीक्षा देने नियमित आती है। उसके आने जाने का प्रबंध डॉ. आर. के. तलवरे सर एवं डॉ.
नीलाम्बर पटेल सर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के डाटाएंट्री आपरेटर श्री डिगम्बर निषाद और भृत्य श्री हेमलाल ध्रुव कर रहे है, और दृष्टि बाधित लड़की की कॉपी लिखने के लिए लेखक के रूप में कु. ऐश्वर्या तलवरे भी पूरा सहयोग कर रही है इन सबके सहयोग से समाज में यह संदेश जा रहा है कि जहाँ चाह है वहां राह है।