
मोर पैसा मोर अधिकार वापस करें मोदी सरकार, एनपीएस में जमा राशि लौटाने शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
पेण्ड्रा / गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रीतम कोशले के नेतृत्व में मोर पैसा मोर अधिकार वापस करो मोदी सरकार का नारा लिखते हुए एनपीएस में जमा राशि को केन्द्र सरकार से वापस लेने की मांग करते आंदोलन के प्रथम चरण में गुरुवार को जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वस्फूर्त होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन में 01/11/2004 से नियुक्त कर्मचारी एवं एलबी शिक्षक संवर्ग का दिनांक 01/04/2012 से 31/03/ 2022 के बीच अंशदायी पेंशन योजना एनपीएस में ब्याजमय जमा पूरी राशि को कर्मचारियों अधिकारियों को वापस करने पेंशन निधि विनियमन एवं विकास प्राधिकरण के अधीनस्थ संस्था एनएसडीएल वित्त मंत्रालय भारत सरकार को निर्देशित करने पत्र लिखा गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रीतम कोशले, सुनील राय, रामनरेश पैकरा, अमित रोहणी, गुलाब द्विवेदी, पुष्पांजलि खान, इंदेश्वरी बघेल, शबाना बेगम, सुनील गुप्ता, श्रद्धा केडिया, पूजा राठौर, सुनील द्विवेदी, चंद्रनिकेश पैकरा, वर्षा केशरवानी, शगुफ्ता परवीन, तरुण जहां आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।


