गरियाबंद 14 मार्च 2023/ जिले के राजिम अनुविभाग अंतर्गत गनियारी, तरीघाट और खैरझिटी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान को निरस्त कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजिम सुश्री पूजा बंसल ने छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के कंडिका 16 (1) के तहत उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। ज्ञात हो कि गायत्री महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान गनियारी द्वारा प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण निर्धारित समय/निर्धारित माह के 05 तारीख तक डी.डी. की राशि जमा नहीं करने पर उक्त दुकान को निलंबित कर निरस्तीकरण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त संस्था को अपना पक्ष रखने का समुचित अवसर प्रदान किये जाने के उपरांत भी संस्था द्वारा किसी प्रकार का जवाब/पत्र अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसी तरह जागृति महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान तरीघाट के संचालन में अनियमितता पाये जाने तथा ग्राम पंचायत खैरझिटी द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान खैरझिटी का संचालन किये जाने में असमर्थता व्यक्त किये जाने एवं उक्त दुकान अन्य संस्था को दिये जाने के संबंध में त्याग पत्र प्रस्तुत किये जाने के कारण निरस्त किया गया है।


