छत्तीसगढ़ समाचार

महिला सूत सारथी समाज ने मनाया होली उत्सव रंग बरसे गीत पर जमकर थिरकी महिलाए

महिला सूत सारथी समाज ने मनाया होली उत्सव
रंग बरसे गीत पर जमकर थिरकी महिलाए

 


बिलासपुर :- महिला सूत सारथी समाज बिलासपुर के द्वारा मराठी पुत्री शाला तिलक नगर में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बिलासपुर की पुलिस उप अधीक्षक मैडम मंजूलता केरकेट्टा तथा अध्यक्षता श्रीमती अनिता सोनवानी ने किया कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथि सहित समाज के महिलाओं ने ब्रम्हर्षि सूत जी एवं सुमंत जी के चित्र में दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण पूजा अर्चना किए उसके बात श्रीमती अनिता सोनवानी ने मुख्य अतिथि डी एस पी केरकेट्टा जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया साथ ही अध्यक्षता कर रही अनिता सोनवानी का स्वागत श्रीमती विद्या सोनवानी के द्वारा किया गया इसी प्रकार श्रीमती राधा सारथी,रजनी सारथी,सरस्वती बघेल,रजनी सारथी का स्वागत समाज की महिलाओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किये।
स्वागत उपरांत कार्यक्रम को मुख्य अतिथि केरकेट्टा मैडम सहित समाज के प्रदेश महासचिव शिव सारथी,जिला अध्यक्ष श्री गणेश सोनवानी,ने संबोधित किया।
आयोजन समिति के महिलाओं ने समाज के संघर्षशील महिलाओं एवं प्रतिभावान छात्राओं को सम्मान किया जिसमें कु.श्रद्धा सोनवानी जो साई अकादमिक रायपुर में राज्य तीरंदाजी कोच के रूप में कार्य करने के किए ,पूजा सोनवानी को स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त के लिए,रजनी सारथी को संघर्षशील महिला का सम्मान,श्रीमती राधा सोनवानी की वरिष्ठ नागरिक का सम्मान, सरास्वती बघेल को उत्कृष्ट समाजसेवा सम्मान, शुकवारा सोनवानी को वरिष्ठ नागरिक सम्मान,सुनीता सोनवानी, लता सारथी एवं बेबी सोनवानी को संघर्ष शील महिला सम्मान,कु.ज्योति सारथी को उत्कृष्ट खेल के किए सम्मानित किया गया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या सारथी,सुनीता सोनवानी,ज्योति सारथी ने किया।
आज के इस महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह में मुख्यरूप से श्रीमती अनिता सोनवानी, संध्या सारथी, अंजू भास्कर, सरस्वती बघेल, विद्या सोनवानी, रश्मि सारथी,सरिता सोनवानी,ज्योति सारथी,आशा सारथी,रजनी सारथी,नुरेखा सारथी,सरिता दिनेश सारथी,मधु सारथी, सुकवारा भाई,अनिता सारथी,श्यामा सारथी,सविता गुल्लू सारथी,गायत्री सारथी आरती सारथी,सुनीता सारथी,जूही, नूरी,श्यामा सागर, गुलाबा, थल्लू सारथी,आशा सारथी,रानी सोनवानी,मधु राठौर,बुध वारा सारथी,नूरेखा सारथी, शिवांशी सारथी सहित बड़ी संख्या में सूत सारथी समाज बिलासपुर की महिलाए शामिल थी।
उक्त जानकारी श्रीमती संध्या सारथी ने दिया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-32762").on("click", function(){ $(".com-click-id-32762").show(); $(".disqus-thread-32762").show(); $(".com-but-32762").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });