गरियाबंद

विदाई समारोह : प्रधानपाठक बनने पर केशव सेन को बधाई के साथ दी नागझर वालों ने बिदाई

प्रधानपाठक बनने पर केशव सेन को बधाई के साथ दी नागझर वालों ने बिदाई

परिवर्तन जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। और यह अग्रगामी हो तो हर्ष बढ़ाता है लेकिन अपने पीछे कई स्मृतियां छोड़ जाता है। प्राथमिक शाला नागझर के शिक्षक केशव सेन 2005 से प्राथमिक शाला नागझर में पदस्थ रहे। अठारह वर्ष की लंबी सेवा अवधि के बाद कला संकाय के शिक्षक केशव सेन को प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति मिली है। एक तरफ नये पद का हर्ष तो दूसरी तरफ अपनी सेवा अवधि के दौरान मिले स्नेह प्रेम और सम्मान देने वाले से दूर होने का दुख। ज्ञात हो कि सेन बहुत ही मिलनसार, मृदुभाषी, सहज सरल और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। पदोन्नति पर उनके मित्रों विनोद सिन्हा, संतोष साहू, विरेन्द्र साहू ,त्रिलोक साहू,भानूप्रताप ध्रुव,चेतन ध्रुव,भरत बया,कमल किशोर ध्रुव,अशोक साहू,भीखम कंवर,जितेन्द्र निषाद,रुपलाल साहू,देवा निषाद,महेन्द्र कंवर,हेमलाल कंवर,केवल निषाद,चरण लाल यादव,नारायणपुरी गोस्वामी ,ओमप्रकाश गोस्वामी ,सुशील यादव,शेखर साहू,मणी राम साहू,आंगनबाडी़ कार्यकर्ता ,सहायिका,मितानिन बहन पडौ़ती सर ,सेवक कश्यप ,तुलेश्वर गोस्वामी ,तिलक साहू ,आदि ने बधाई दी। तथा ग्राम विकास समिति एवं शाला प्रबंधन समिति ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित कर प्राथमिक शाला नागझर से बिदाई देते हुए प्रधानपाठक बनने की बधाई दी। इस दौरान सरपंच प्रेमसिंह ध्रुव सहित कई लोगों ने अपनी स्मृतियां साझा की। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक से बिछुड़ने का दुख रो रोकर व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला परिवार से विश्वकर्मा सर,आदरणीय साहू सर ,खेलावन यादव,नारायण साहू,राजेन्द्र कंवर,माधवदास वैष्णव ,मीना बाई साहू,देवकी नेताम,पीला बाई कंवर लीलाधर साहू, राजेश दीवान, रोशन यादव,कु.जान्हवी कंवर,यशोदा कंवर,धामिन साहू,योगिता कंवर,टामेश्वरी साहू,भोजकुमारी विश्वकर्मा,सीता ,दामिनी कंवर,मोहेन्द्री कंवर,तुलेश्वरपुरी गोस्वामी ,सेवक कश्यप ,रुपनारायण कश्यप ,यशोदा कंवर,महेश यादव,ज्ञानिक ध्रुव,भोज निषाद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन परम सम्माननीय प्रधानपाठिका श्रीमती दुर्गा दास मानिकपुरी द्वारा किया गया!

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-32757").on("click", function(){ $(".com-click-id-32757").show(); $(".disqus-thread-32757").show(); $(".com-but-32757").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });