ताजा खबर

हाथी से मृत परिवार को नौकरी के साथ 10 लाख मुआवजा दे सरकार – विकास मरकाम लगातार हाथी से मौत से आदिवासी समाज आहत

हाथी से मृत परिवार को नौकरी के साथ 10 लाख मुआवजा दे सरकार – विकास मरकाम

लगातार हाथी से मौत से आदिवासी समाज आहत

हाथी के आतंक से प्रभावित मृतक के ग्राम घीकुड़िया और साल्हेभाट के परिवारों से मिले विकास मरकाम

*संवाददाता टोमन लाल सिन्हा*

मगरलोड – भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम आज हाथी प्रभावित मृतकों के परिवार से मिलने घीकुड़िया और साल्हेभाट पहुंचे। मृतक के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए मरकाम ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि कांग्रेस अपने जनघोषणा पत्र के अनुरूप हाथी प्रभावित मृतक परिवारों को 10 लाख रू.का मुआवजा तथा मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करे।
विकास मरकाम ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण चारभाटा में घीरकुड़िया के अति पिछड़ी जनजाति कमार समाज के सुखराम और साल्हेभाट के आदिवासी गोंड समाज के किशुन ध्रुव को हाथी ने मार डाला। उक्त दोनों घटनाओं में वन विभाग का गजराज वाहन नदारद था और ग्रामीणजनों को लाउड स्पीकर से चेतावनी देने वाला वाहन भी नहीं होना शासन की लापरवाही को इंगित करता है।
विकास मरकाम ने भूपेश बघेल की सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लेमरू हाथी अभ्यारण्य के काम को रोक कर रखी है, जिसके कारण प्रदेश के अन्य स्थानों पर हाथी विचरण के क्षेत्र में इजाफा हो रहा है और वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी परिवारों के साथ द्वंद्व का खतरा बढ़ते जा रहा है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने भूपेश बघेल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार हाथी की समस्या पर गंभीर नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। आज इस अवसर पर भाजपा मगरलोड मंडल अध्यक्ष विजय यदु, जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य द्वय हिरामन ध्रुव एवम् नारायण ध्रुव, माटी कला बोर्ड पूर्व सदस्य चित्रसेन प्रजापति सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव तथा रोहित यादव उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-32741").on("click", function(){ $(".com-click-id-32741").show(); $(".disqus-thread-32741").show(); $(".com-but-32741").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });