
बिंद्रानवागढ़ में ट्रेक्टर पलटने से ट्रॉली में दबने से एक की मौत चार गंभीर
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के ग्राम बिंद्रानवागढ़ में आज दर्दनाक दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गई वहीं चार बालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्राम खम्हारिपरा के लड़कों का समूह होली खेलने के बाद एक ट्रेक्टर में सवार होकर ग्राम कसाबाय स्थित पैरी नदी में नहाने जा रहे थे इसी दौरान बस्ती से कुछ दूर पर ट्रेक्टर पलट गई ट्रॉली उलट जाने से ट्राली में बैठे उमेश ठाकुर पिता आनंद ठाकुर की दबने से मौत हो गई वहीं साथ बैठे पीताम्बर, लक्की, हिमांशु तथा ईश्वर घायल हो गये है घटना दोपहर 2बजे की है घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय गरियाबंद लाया गया है। जहा से गंभीर स्थिति को देखते हुये रायपुर रिफर किया गया।
रहा है। उमेश कक्षा 11 वीं का छात्र था। वहीं दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।


