
राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के तीन आईएफएस को पदोन्नति देकर वन संरक्षक बनाया है।
भारतीय वन सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान प्राप्त उप वन संरक्षक संवर्ग के निम्नलिखित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण
करने के दिनांक से वन संरक्षक के पद एवं वेतनमान (Super Time Scale (i): Level 13A in the
Pay Matrix Rs. 1,31,100-2,16,600) में पदोन्नति प्रदान करता है :-
1.श्री बी. विवेकानंद रेड्डी (2009)
2. श्री अभिषेक कुमार सिंह (2009) (प्रोफार्मा पदोन्नति )
3 .श्री मनिवासगन एस. (2009)


