
सँयुक्त संचालक से मिला छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में शेष सहायक शिक्षकों की भी होगी पदोन्नति।
अंग्रेजी साहित्य में स्नातक योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को भी मिलेगा पदोन्नति का लाभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सँयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर के. कुमार को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के 2005 में नियुक्त संविदा एवम शिक्षा गारंटी गुरुजी से सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति में जो गतिरोध उत्पन्न हुआ है ,उसे शीघ्र बहाल करने की मांग पर जे डी ने कहा कि उसका निर्देश डीईओ को जारी कर शीघ्र ही पदोन्नति किया जावेगा ।सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर जिन सहायक शिक्षक संवर्ग द्वारा अंग्रेजी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त किया गया है,उन्हें 1 नवंबर 2022 की स्थिति में वरिष्ठता सूची का निर्धारण करते हुए उनका नाम वरिष्ठता सूची में शामिल कर पदोन्नति का लाभ प्रदान करने की मांग की गई। जिस पर सँयुक्त संचालक द्वारा सहमति दिया गया कि न्यायालय के आदेश के बाद प्रथम चरण की पदोन्नती पश्चात इस विषय में पद रिक्तता न हो इसका ध्यान रखते हुए उन्हें पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जावेगा। जिससे अंग्रेजी विषय में स्नातक उपाधि धारियों को अधिक से अधिक पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो सकेगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश पदाधिकारी योगेश सिंह ठाकुर एवम, जिलाध्यक्ष डा भूषणलाल चंद्राकर शामिल थे उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने दी।


