गरियाबंद। आगामी माह मार्च 2023 से जिले में होने वाली 12बी बोर्ड,10वीं बोर्ड परीक्षा हेतु जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र का चिन्हांकन कर सूची माशिमं रायपुर को भेजी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान ने बताया की जिले में 65 परीक्षा केंद्र संवेदनशील/अति संवेदनशील है।
सूची पीडीएफ????
संवेदनशील- अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की


