Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    20 फरवरी को राजधानी में आंदोलन का भी दिया ज्ञापन

     

    पेण्ड्रा / पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, एवं एनपीएस ओपीएस के विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव वित्त, संचालक लोक शिक्षण के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौपा गया।

    सौपे गए ज्ञापन में एलबी संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति के आधार पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जनघोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान लागू करने की मांग की गई। एनपीएस ओपीएस हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि करने की मांग से संबंधित ज्ञापन एवं उपरोक्त सभी मांगों को शासन से पूरा कराने के लिए 20 फरवरी को राजधानी रायपुर में आंदोलन का ज्ञापन भी कलेक्टर कार्यालय में पेण्ड्रारोड के एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन की प्रति डीईओ एनके चंद्रा को भी सौंपा गया। इस दौरान जिला संयोजक मुकेश कोरी, तबरेज खान, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, प्रांतीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ दुर्गा गुप्ता, ऋषिकेश मिश्रा, कृष्ण कुमार मार्को, स्मिता गोवर्धन, ब्लॉक अध्यक्ष संजय नामदेव, राकेश चौधरी, राजेश सोनी, प्रशांत शर्मा, परसराम चौधरी, धर्मेंद्र कैवर्त, राधा हस्तगेन, अर्जुमंदबानो, गुलाब द्विवेदी, मीना शर्मा, मोतीलाल राठौर, गुलाब बंजारा, लखन लाल साहू, योगेश्वर नायक, नरेश यादव, चेतन राठौर, शिवनाथ कोर्राम, परसराम सेन्द्राम, जहीर अब्बास, किरण रघुवंशी, नर्मदा जावर, सुपेत सिंह मराबी, रमाशंकर पैकरा, छोटे लाल वर्मा, ऐश्वर्यदत् मेरसा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।