
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति के लियॆ गत 4 जनवरी को काउंसिलिंग संपन्न हो गई काउंसिलिंग उपरांत पदस्थापना आदेश जारी नहीं हो पाए है जिससे जिले के पदोन्नत प्रधानपाठकों में रोष जाहिर किया है गत शनिवार को छुरा ब्लॉक के पदोन्नत प्रधानपाठकों की बैठक हुई बैठक उपरांत निर्णय लिया गया की सोमवार तक पदस्थापना आदेश जारी नहीं होते है तो आगामी16 फरवरी से जिले के प्रधानपाठक आंदोलन पर चले जाएंगे।
वहीं सोमवार को आज पदोन्नत प्रधानपाठक डीईओ गरियाबंद से शीघ्र पदस्थापना की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे।


