दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के फूडा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जो गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले फुंडा शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक शैलेश कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा को जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट के पश्चात
प्रतिवेदन आने के उपरांत प्रधानपाठक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।


