Advertisement Carousel
0Shares

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पं रामसहाय मिश्रा शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि.महोबा बाजार में वार्षिकोत्सव “सारंग 2023” का किया शुभारंभ

पं रामसहाय मिश्रा शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि.महोबा बाजार, रायपुर में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वार्षिक उत्सव में शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करते हुए, उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की.

राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा व आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जी मुख्य अतिथि के रूप में पं. रामसहाय मिश्रा शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ. मा. वि. महोबा बाजार रायपुर में शिरकत की. जहां शाला के छात्रों ने तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई, स्कूल की तरफ से विद्यालय के वार्षिक समारोह में प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ साथ छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वार्षिक उत्सव में शामिल हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इन प्रस्तुतियों के दौरान बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति ने एक अलग ही खुशी का महौल नजर आया.

 

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय ने शिक्षा और संस्कार को लेकर छात्राओं को सीख दी और कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं. हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए . उन्होंने आगे कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को भी संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देने की आवश्यकता है. साथ ही कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है. गृह राज्य मंत्री के छात्रों से सीधी बातचीत से उनमें खुशी का महौल साफ नजर आया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक व संसदीय सचिव माननीय विकास उपाध्याय जी ने किया जिन्होने स्वागत भाषण में शाला विकास हेतु किए जा रहे सतत व निरंतर प्रयास के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा सरकारी अंग्रेजी माध्यम शाला खोलने का लक्ष्य,लाभ और उसके परिणामों पर बात करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प किया
माननीय विकास उपाध्याय जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शाला की श्रेष्ठता और उत्कृष्टता को अधिक प्रभावी बनाने के लिए हर संभव मदद और सभी प्रकार के सहयोग हेतु शाला प्रबंधन को सभी तरह के सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

शाला की प्राचार्य श्रीमती प्रीति सिंह ने माननीय स्कूल शिक्षा व आदिम जाति मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम जी का आभार प्रकट करते हुए कहा बहुमूल्य समय देते हुए पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति साथ ही विधायक और संसदीय सचिव माननीय विकास उपाध्याय जी द्वारा शाला विकास हेतु किए जा रहे कार्यो तथा संवेदनशीलता और तत्परता से किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार ज्ञापित किया और शाला को संपूर्ण गतिविधियों के साथ आगे और ऊंचा ले जाने का वादा किया।

उक्त वार्षिकोत्सव में शिक्षामंत्री के ओएसडी श्री ए.एन.बंजारा जी,जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री आर.एल.ठाकुर जी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा जी,वार्ड पार्षद श्री प्रकाश जगत जी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री रवि थामस जी,श्री संपत सिंह जी सहित समस्त पालक गण,शाला प्रबंधन समिति, शाला स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।