छत्तीसगढ़ समाचार

भर्राशाही,मनमानी और घोर लापरवाही का मिशाल बना रायगढ़ जिले का आयुष विभाग,जिला आयुर्वेद अधिकारी ने 20 जनवरी 2023 को रजिस्ट्री से पत्र पोस्ट करवा 18 जनवरी 2023 को उपस्थित होने पत्र

रायगढ़। भर्राशाही,मनमानी और घोर लापरवाही का मिशाल बना रायगढ़ जिले का आयुष विभाग,,,,,, जिला आयुर्वेद अधिकारी ने 20 जनवरी 2023 को रजिस्ट्री से पत्र पोस्ट करवा 18 जनवरी 2023 को उपस्थित होने डा खुर्शीद खान को दिया निर्देश,,,,, डा खुर्शीद खान को रजिस्ट्री डाक 24जनवरी को हुआ प्राप्त,,, रायगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा संचानालय आयुर्वेद योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा सिद्ध एवं होम्योपैथिक( आयुष) रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के अधिन संचालित रायगढ़ जिले का आयुष विभाग मे मनमानी भर्राशाही, घोर लापरवाही व्याप्त है इसका जीता जागता उदाहरण इस तरह का है कि राज्य शासन के आदेश के पालन मे ,,,जिला प्रशासन के निर्देश पर डा खुर्शीद खान की सेवा वृद्धि हेतु टीम गठित कर दिनांक तीन जनवरी दिन मंगलवार को डा खुर्शीद खान को सुबह सवा दस बजे कलेक्टर सभा गृह मे उपस्थित होने के निर्देश पत्र कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी के द्वारा जारी किया पत्र के पालनार्थ जब डा खुर्शीद खान निर्धारित तिथि एवम समय पर कलेक्टर सभा गृह मे उपस्थित हुये तो पत्र जारीकर्ता आयुष विभाग की जिला अधिकारी स्वयं निर्धारित स्थान कलेक्टर सभागृह मे उपस्थित नही हुई काफ़ी देर इन्तेजार के बाद डा खुर्शीद खान जिला आयुर्वेद कार्यालय जाकर जिला आयुर्वेद अधिकारी से मिले तब उनहे बतलाया गया की तारीख़ बढ़ गई है आपको सुचना दी जायेगी इस दौरान कोरे कागज मे सिग्नेचर करने को कहा गया डा खुर्शीद खान ने कोरे कागज मे दस्खत करने एक सिरे से मना कर अपनी लिखित उपस्थिति जिला आयुर्वेद कार्यालय के आवाक जावक विभाग मे दे पावती लेकर आ गये तथा बढी तिथि मे उपस्थित होने के सुचना पत्र का इन्तेजार करने लगे ,,,इसी क्रम मे जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय से दिनांक16जनवरी को एक पत्र जारी कर डा खुर्शीद खान को 18जनवरी को जिला पंचायत सभागृह मे उपस्थित होने सम्बन्धी पत्र जारी कर पोस्ट ऑफिस रायगढ़ से दिनांक 20जनवरी को रजिस्ट्री द्वारा भेजा गया है जो डा खुर्शीद खान को 24जनवरी को मिला है यही है इस कार्यालय की लापरवाही बीस जनवरी 2023को पोस्ट कर 18जनवरी 2023को उपस्थित के निर्देश सम्बन्धी जिला आयुष विभाग का पत्र विभाग की मनमानी, लापरवाही अनियमितता और भर्राशाही को दर्शाता है.. , हालांकि की विभाग की मन्शा को डा खुर्शीद खान पुर्व से तार लिये थे जब उन्हे गुप्त सुत्रो से 16तारीख़ के पत्र की जानकारी मिल गई तो वे बिना सुचना प्राप्त किये उपस्थित हो गये,,,,,,

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-31078").on("click", function(){ $(".com-click-id-31078").show(); $(".disqus-thread-31078").show(); $(".com-but-31078").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });