
मामूली विवाद के चलते चाकू से हमला कर हत्या करने वाले एक आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार।
आरोपी को ग्राम कुर्रूभाठा के कुकरी नाला जंगल से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।
पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने खुद के हाथ को भी पहुंचाया चोट, पुलिस ने किया इलाज के लिए जिला अस्पताल गरियाबंद में भर्ती।
घटना में पहुचे ASP, SDOP और TI ने बारिकी से घटना स्थल निरीक्षण कर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू व आरोपी के खून लगे कपड़ों को किया गया जप्त*गरियाबंद पुलिस की त्वरित कार्यवाही, कोतवाली गरियाबंद में है मामला दर्ज*
गरियाबंद।
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम कुर्रूभाठा का है जहां दो शराबी दोस्त आपस मे शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का चाकू से प्राणघातक हमला कर निर्मम हत्या कर दिया।
दिनाँक 17.01.2023 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में सूचनाकर्ता घनश्याम ध्रुव पिता स्व०जीवन लाल ध्रुव उम्र 35 साल निवासी ग्राम कुर्रूभाठा थाना व जिला गरियाबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके भाई नूतन ध्रुव का हाई स्कूल कुर्रूभाठा में रात्रि करीबन 08:05 बजे राकेश ध्रुव ने चाकू मारकर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में मर्ग क्रमांक 09/2023 धारा 174 जा०फौ० कायम किया गया। जिसके बाद ASP श्री चंद्रेश ठाकुर, SDOP श्री पुष्पेंद्र नायक एवं TI गरियाबंद निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा टीम के साथ घटना स्थल निरीक्षण कर मौके से खून लगा लोहे के धारदार बटन वाला चाकू व फारेंसिक साक्ष्य को एकत्रित किया गया तथा सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 12/2023 धारा 302 भादवि दर्ज किया गया।
मामला गंभीर प्रकृति का होने से जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में आरोपी पता तलाश हेतु टीम बनाकर पता तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर ने आरोपियों को ग्राम कुर्रूभाठा के कुकरी नाला जंगल मे छुपे होने की सूचना देने पर घेराबंदी कर आरोपी राकेश ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना समय पहने खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को दिनाँक 18.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा , सउनि टीकाराम ध्रुव, प्र०आर० रामकृष्ण साहू, प्रह्लाद थानापति आर० मुरारी यादव, योगेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
राकेश ध्रुव, पिता स्व० ठाकुर राम ध्रुव उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुर्रूभाठा थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)*


