
वन विभाग के दै.वे.भोगियों का संभाग स्तरीय बैठक राजनांदगांव में अतिशीघ्र- हारुन
छुरिया:- छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ नियमितीकरण एवं स्थाईकरण की मांग को लेकर लंबे समय लगातार आवाज बुलंद करते आ रहें है, पर छत्तीसगढ़ सरकार आज तक कोई उचित निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। इसी मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का संभाग स्तरीय बैठक दिसम्बर माह के आखिरी सप्ताह में राजनांदगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत करने जा रही है। दुर्ग संभाग के सभी जिलाध्यक्षों से सहमती लेकर तिथी तय की जाएगी। बैठक में हड़ताल अवधी का वेतन दिलाने,कार्य से पृथक किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने, समय पर वेतन भुगतान करने ,प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी को मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम करवाने के लिए बात रखा जाएगा एवं सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी साथियों से अनुभव, समस्या, शिकायत, परेशानियों को पदाधिकारिओं के संज्ञान में लेकर उचित माध्यम से निराकरण किया जाएगा। बैठक में हड़ताल अवधी का वेतन भुगतान करने प्रधान वन संरक्षक कार्यलय के द्वारा लेख करने के बावजूद वन मंडल कार्यलय के द्वारा वेतन भुगतान नहीं करने के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया जाएगा एवं सभी वनमंडलाधिकारी से मिलने का कार्यक्रम बनाने पर जोर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से अपील की है कि दिसम्बर माह के आखिरी सप्ताह में संभाग स्तरीय बैठक को सफल बनाने एवं अपने हक लड़ाई में सत् प्रतिशत उपस्थिती कराने की प्रार्थना की है।


